Asha kumari
आशा कुमारी प्रदेश की राजनीति का जाना पहचाना नाम हैं, कांग्रेस की मौजूदा महिलाओं में वे सबसे अनुभवी चेहरा हैं, छात्र राजनीति में कदम रखने वाली आशा कुमारी के पास छह बार विधायक चुने जाने के साथ संगठन की जिम्मेदारी निभाने का भी अनुभव है, उनका जन्म 23 सितंबर 1955 को छत्तीसगढ़ में हुआ था. उन्हें राजनीति के गुर अपनी मां से विरासत में मिले. आशा कुमारी का विवाह 19 अप्रैल 1979 को चंबा रियासत के राजकुमार बृजेंद्र कुमार से हुआ था. वर्ष 1985 में सबसे पहले आशा कुमारी ने बीजेपी के ज्ञान धवन को मात दी थी. 1990 में वे हारीं और 93, 98 और 2003 में लगातार जीत दर्ज कीं, 2008 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. खास बात ये है कि आशा कुमारी को संगठन में काम करने का अच्छा खासा अनुभव है, वे अब तक कई बार संगठन के विभिन्न पदों पर काम कर चुकी हैं.