Harmail Dhiman
हरमेल धीमान को हिमाचल प्रदेश की राजनीति का बड़ा चेहरा माना जाता है, हाल ही में उन्होंने भाजपा से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया है, माना जा रहा है कि वह आगामी चुनाव में भाजपा को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. हरमेल धीमान की कर्मभूमि सोलन रही है, वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य (SC विंग) एवं पूर्व SC मोर्चा के उपाध्यक्ष रह चुके हैं, इसके अलावा भी वह बीजेपी में कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं इनमें जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, नेशनल एग्जीक्यूटिव मेंबर अनुसूचित जाति मोर्चा, निदेशक अनुसूचित एवं जनजाति निगम शामिल हैं. उन्होंने 30 साल तक भाजपा में सक्रिय राजनीति की है.