jp Nadda
जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ देश के ताकतवर नेताओं में गिने जाते हैं, वर्तमान में वे दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल कहे जाने वाली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद का दायित्व संभाल रहे हैं. उनका जन्म 2 दिसंबर सन् 1960 में बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. उन्होंने 1975 में जेपी आंदोलन से राजनीति में कदम रखा था. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एलएलबी की पढ़ाई शुरू कर दी. यहां भी उन्हें छात्र संघ चुनाव में जीत हासिल हुई. 1991 में उन्हें अखिल भारतीय जनता युवा मोर्चा का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया. 1993 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश की बिलासपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की और विपक्ष के नेता चुने गए. इसके बाद उन्होंने साल 1998 और साल 2007 में इस सीट से फिर चुनाव लड़ा और जीता. सरकार बनने पर उन्हें कैबिनेट में जगह मिली. अमित शाह के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद उन्हें भाजपा अध्यक्ष बनाया गया.