kaul singh thakur
कौल सिंह ठाकुर हिमाचल प्रदेश के काग्रेस पार्टी के वरिष्ठ राजनीतिज्ञ है. उनका जन्म 23 नवंबर 1945 को हिमाचल प्रदेश राज्य के मंडी स्थित संबल में हुआ था. वह 2017 तक हिमाचल प्रदेश कैबिनेट में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के पद पर रह चुके हैं .इसके अलावा उन्होंने दो बार हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है. उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत 1973 से ही हो गई थी वह पहली बार मंडी सदर पंचायत समिति के अध्यक्ष चुने गए थे. वे अब तक आठ बार विधायक चुने जा चुके हैं. कांग्रेसमें अपना मजबूत आधार रखने वाले कौल सिंह ठाकुर को मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे मजबूत उम्मीदवार के रूप में माना जा रहा है.